Nirmala Sitaraman ने Banking Regulation (Amendment) बिल पेश किया -जानिए क्या हैं इस बिल की खासियत ??

 

Parliament Monsoon Session


Latest News |  धीरे-धीरे अब कोरोना वायरस के बीच सभी कार्य किये जा रहे हैं |  इसी कड़ी में Monday से संसद के मानसून सत्र की भी शुरुवात  हो गयी हैं | सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लोकसभा की करवाई की गयी तथा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक  लोकसभा  का सत्र चला | राज्यसभा में उपसभापति के पद के लिए चुनाव कराये गए जिसके विजेता  NDA के प्रत्याशी जदयू  सांसद हरिवंश रहे | इस सत्र में बहुत से महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गयी | 

Parliyament Mansoon Session

वहीं प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी सत्र की शुरुवात होने से पहले  ने कहा कि मुझे विस्वास हैं कि सभी सांसद मिलकर यह सन्देश देंगे कि पूरा जवानो  के साथ खड़ा हैं |  
इसके साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  Banking Regulation (Amendment) Bill पेश किया हैं | 

क्या हैं Banking Regulation Amendment ??

यह एक ऐसा संशोधन हैं जिसके अनुसार बैंको में राशि जमा करवाने वाले के हितो की रक्षा के लिए अपने बेहतर प्रबंधन और  उचित विनियमन के जरिये बैंकिंग क्षेत्र में विकास के साथ  शहरी बैंको का लाने की कोशिश की जा सकती हैं | 

Parliament Monsoon Session

इस बिल का विरोध भी बहुत किया गया |  कांग्रेस के नेता शशि थरूर और तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय सहित कई विपक्षी नेताओ ने इस बिल का विरोध जताया और कहा कि ये बिल केंद्र द्वारा राज्यों के अधिकारों पर अतिक्रमण शाबित हो सकता हैं | 
वही निर्मला सीतारमण ने इस विरोद का खंडन करते हुए कहा कि राज्य सहकारी कानूनों के साथ कोई छेड़खानी नहीं की जा रही  और प्रस्तावित बिल इन बैंको को उन्ही विनियमों के साथ लाना चाह रहा हैं जो बाकि बैंको पर लागू हैं | 

Parliament Monsoon Session

यह संशोधन उन सहकारी बैंको पर लागु होता है जो 'Bank ,Banker and Banking ' से निपटते हैं | तथा उन्होंने बताया कि 277 शहरी बैंको ने नुकसान होने की सुचना दी हैं | देश के सभी बैंको के हालात बहुत ख़राब चल रहे जिन्हे सुधारने के लिए यह संशोधन प्रस्तावित किया गया | 

Parliament Monsoon Session
आइये जानते हैं  Banking Regulation (Amendment ),1949 में क्या-क्या परिवर्तन किया गया हैं -

  •  यह दो समितियों  पर लागु नहीं होगा 
      1. प्राथमिक कृषि ऋण समितियों
      2. उन सहकारी समितियों पर जिनका जिनका प्रमुख व्यवसाय कृषि विकास के लिए दीर्घकालीन वित्तपोषण          हैं | 
Nirmala Sitaraman ने Banking Regulation (Amendment) बिल पेश किया -जानिए क्या हैं इस बिल की खासियत ??
  •  Banking Regulation Amendment ,1949 में कहा गया है कि सहकारी बैंक, जिस शहर, स्थान, गाँव में काम कर रहे हैं वहां से हट कर Branch  रिज़र्व बैंक की अनुमति के बिना कहीं और नहीं खोल सकते हैं |  लेकिन अब इस नए संशोधन विधेयक में यह प्रावधान बदल दिया गया है | 
  •  सहकारी बैंकों को छूट देने की शक्ति: संशोधन विधेयक में कहा गया है कि RBI सहकारी बैंक या सहकारी बैंकों के वर्ग को अधिसूचना के माध्यम से अधिनियम के कुछ प्रावधानों से छूट दे सकता है |  ये प्रावधान हैं; रोजगार, निदेशक मंडल की योग्यता और, एक अध्यक्ष की नियुक्ति से संबंधित हैं| इनके चयन में किसको क्या छूट मिलेगी इसका फैसला  भी Reserve Bank  द्वारा लिया जायेगा  | 

उम्मीद है किBanking Regulation Act ,1949 में बदलाव होने से देश के सहकारी बैंकों के अधिकारियों की नियुक्ति में राजनीतिक हस्तक्षेप कम होगा और इनकी कार्यशैली में परिवर्तन होगा जिससे भारत की बैंकिंग व्यवस्था पर  जनता का विश्वास बढेगा | 



Post a Comment

Previous Post Next Post