Latest News | धीरे-धीरे अब कोरोना वायरस के बीच सभी कार्य किये जा रहे हैं | इसी कड़ी में Monday से संसद के मानसून सत्र की भी शुरुवात हो गयी हैं | सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लोकसभा की करवाई की गयी तथा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक लोकसभा का सत्र चला | राज्यसभा में उपसभापति के पद के लिए चुनाव कराये गए जिसके विजेता NDA के प्रत्याशी जदयू सांसद हरिवंश रहे | इस सत्र में बहुत से महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गयी |
क्या हैं Banking Regulation Amendment ??
यह एक ऐसा संशोधन हैं जिसके अनुसार बैंको में राशि जमा करवाने वाले के हितो की रक्षा के लिए अपने बेहतर प्रबंधन और उचित विनियमन के जरिये बैंकिंग क्षेत्र में विकास के साथ शहरी बैंको का लाने की कोशिश की जा सकती हैं |
यह संशोधन उन सहकारी बैंको पर लागु होता है जो 'Bank ,Banker and Banking ' से निपटते हैं | तथा उन्होंने बताया कि 277 शहरी बैंको ने नुकसान होने की सुचना दी हैं | देश के सभी बैंको के हालात बहुत ख़राब चल रहे जिन्हे सुधारने के लिए यह संशोधन प्रस्तावित किया गया |
- यह दो समितियों पर लागु नहीं होगा
- Banking Regulation Amendment ,1949 में कहा गया है कि सहकारी बैंक, जिस शहर, स्थान, गाँव में काम कर रहे हैं वहां से हट कर Branch रिज़र्व बैंक की अनुमति के बिना कहीं और नहीं खोल सकते हैं | लेकिन अब इस नए संशोधन विधेयक में यह प्रावधान बदल दिया गया है |
- सहकारी बैंकों को छूट देने की शक्ति: संशोधन विधेयक में कहा गया है कि RBI सहकारी बैंक या सहकारी बैंकों के वर्ग को अधिसूचना के माध्यम से अधिनियम के कुछ प्रावधानों से छूट दे सकता है | ये प्रावधान हैं; रोजगार, निदेशक मंडल की योग्यता और, एक अध्यक्ष की नियुक्ति से संबंधित हैं| इनके चयन में किसको क्या छूट मिलेगी इसका फैसला भी Reserve Bank द्वारा लिया जायेगा |
Post a Comment