India में Coronavirus के cases 1.5 lakh के पार


अक्सर घने अंधेरो के बाद ही चमकदार रोशनी दिखाई  है | 

Coronavirus Update : देश में पिछले 24 घंटों में सामने से ज्यादा 7466 नए मामले, 175 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस दिसंबर लास्ट और इस साल की शुरुआत से ही दुनियाभर में खौफ और चर्चा का विषय बना।इस वायरस में आनेवाले लोगों की संख्या कहीं अधिक है और लगातार बढ़ती जा रही है।

मेडिकल जगत में आजकल चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है कोरोना वायरस। इस वायरस के तेजी से फैलने के केस सामने आ रहे हैं, जिससे चिकित्सा विशेषज्ञों के बीचा चिंता बढ़ रही है। लगातार इस वायरस से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

देश में Coronavirus cases  में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है |  पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 7466 नए मामले सामने आए हैं, जो अबतक एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है | वहीं कल 175 लोगों की मौत हुई है | स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 65 हजार 799 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4706 लोगों की मौत हो चुकी है. 71 हजार 106 लोग ठीक भी हुए हैं |
बता दें कि लॉकडाउन 4.0 का अंत होने में अब बस दो दिन का वक्त बाकी है | इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बात की |  सूत्रों की माने तो गृहमंत्री ने लॉक डाउन बढ़ाया जाए या खत्म किया जाए? इस पर राज्यों के बात की है | हालांकि इसके अलावा कोरोना Coronavirus Preventation  में और क्या कदम उठाये जाएं, जैसे सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों की राय भी मांगी गई है |
coronavirus,coronavirus news,coronavirus update,coronavirus pandemic,coronavirus outbreak,coronavirus prevention,coronavirus latest news,coronavirus cases,coronavirus nachrichten
coronavirus india,coronavirus in india,coronavirus cases in india,coronavirus india news,india,coronavirus cases india,coronavirus india latest,coronavirus india cases today

Coronavirus cases India( राज्यवार आंकड़े)-
क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार33330
2आंध्र प्रदेश3251212559
3अरुणाचल प्रदेश310
4असम8561044
5बिहार3296121115
6चंडीगढ़2881894
7छत्तीसगढ़399830
8दिल्ली162817495316
9गोवा69380
10गुजरात155628003960
11हरियाणा150488119
12हिमाचल प्रदेश276705
13जम्मू कश्मीर203685927
14झारखंड4692124
15कर्नाटक253383447
16केरल10885557
17लद्दाख73430
18मध्य प्रदेश74534050321
19महाराष्ट्र59546186161982
20मणिपुर5550
21मेघालय 21121
22मिजोरम110
23ओडिसा16608877
24पुद्दुचेरी51140
25पंजाब2158194640
26राजस्थान80674817180
27तमिलनाडु1937210548145
28तेलंगाना2256134567
29त्रिपुरा2421670
30उत्तराखंड500794
31उत्तर प्रदेश71704215197
32पश्चिम बंगाल45361668295
भारत में कुल मरीजों की संख्या165799711064706

भारत में काफ़ी आगे बढ़ा वैक्सीन पर काम बता दें कि भारत में कोरोना से लड़ने के लिए कई दवाइयों और वैक्सीन पर काम काफ़ी आगे बढ़ रहा है | सरकार के मुताबिक़ देश में 8 प्रकार के वैक्सीन पर निजी संस्थानों में जबकि 6 प्रकार के वैक्सीन पर सरकारी प्रयोगशालाओं में काम हो रहा है | जिन वैक्सीन पर निजी संस्थान और कम्पनियां काम कर रही हैं, उनमें से 4 पर काफ़ी प्रगति हो चुकी है | वहीं जिन वैक्सीन पर सरकारी लैबों में काम चल रहा है उनमें से 2-3 पर काम काफी आगे बढ़ चुका है | हालांकि सरकार ने ये नहीं बताया कि अभी वैक्सीन पर काम किस स्टेज पर है | नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी के पॉल ने उन दवाइयों के बारे में भी जानकारी दी जिनपर स्वदेश में ही काम चल रहा है ताकि उनका इस्तेमाल कोरोना महामारी के इलाज में हो सके |जिन दवाइयों पर काम हो रहा है उनमें Feviperasir, ACQH, BCG Vaccine, Micro Bacterium W, Arbidol और हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन (HCQ) शामिल हैं| 
कोरोना वायरस का प्रकोप अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। चीन की सरहदों को पार कर यह वायरस दुनिया के लगभग सभी देशों में मातम की वजह बना हुआ है। यही वजह है कि भारत सरकार ने लॉकडाउन 4 के दौरान भी इंटरनैशनल फ्लाइट्स बंद कर रखी हैं और पूरे देश में इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सके और इसका बायॉलजिकल साइकल ब्रेक किया जा सके।
यह वायरस दिसंबर के पहले सप्ताह और इस साल की शुरुआत में चर्चा का विषय बना। चाइना में इस वायर से अब तक लाखों मौतें हो चुकी हैं। जबकि इस वायरस की चपेट में आनेवाले लोगों की संख्या कई लाख में है और लगातार बढ़ती जा रही है।
    देखना ये है कि कब तक हमे इस  Coronavirus Pandemic के साथ जीना  पड़ेगा ??

Post a Comment

Previous Post Next Post