Rajnath Singh |
Latest News | आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atmanirbhar Bharat abhiyan ) को Boost देने के लिए Minister of Defence of India Rajnath Singh ने अहम घोषणाए की हैं। अगले 6 से 7 सालों में घरेलू Industry को Defence से लगभग 4 लाख करोड़ रुपये के ठेके दिए जाएंगे ।
अगले 6-7 साल में Domestic Industry को दिए जाएंगे करीब 4 लाख करोड़ रुपये के ठेके -
Ministry Of Defence ने 'Atmnirbhar Bharat' Inisiative को बड़ा Boost देने की तैयारी कर ली है । रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने आज सुबह कहा कि मंत्रालय ने 101 Items की List तैयार की है जिनके आयात पर रोक लगेगी । इस List में Normal Parts के अलावा कुछ High Technology Weapon System भी शामिल हैं। एक Negative Arms List तैयार हुई है जिसके तहत कुछ weapon Systems वेपन और Platforms आयात पर Ban लगाया जाएगा ताकि Domestic Production बढ़ाया जा सके । यह List सेना की जरूरत के हिसाब से समय-समय पर Update की जाती रहेगी । Rajnath Singh के मुताबिक, यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है । उन्होंने कहा कि यह फैसला Prime Minister Narendra Modi के आह्मन के बाद किया गया है । इस फैसले से भारत की Defence Industry को बड़े पैमाने पर उत्पादन का मौका मिलेगा ।
Highlights -
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, Defence Sector को बड़ा Boost |
- रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' होने के लिए 101 Items की बनी List, आयात पर लगेगी रोक |
- List में Normal Parts के अलावा कुछ High Technology weapon System भी शामिल |
Rajnath Singh |
अगले 6-7 साल में बढ़ेगा Domestic Defence Production -
Defence में domestic Production को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय ने जो List बनाई है वह Army,Public और Private Industry से चर्चा के बाद तैयार की गई है । Rajnath Singh ने कहा, "इन 101 वस्तुओं में सिर्फ आसान वस्तुएं ही शामिल नहीं हैं बल्कि कुछ High Technology वाले हथियार सिस्टम भी हैं जैसे Artillery Gun ,Assault Rifles ,Transport Airrcraft , LCHs, रडार और कई अन्य Items हैं जो हमारी रक्षा सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं ।"Rajnath Singh के मुताबिक, ऐसे Products की करीब 260 Plans के लिए तीनों सेनाओं ने April 2015 से August 2020 के बीच लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के Contracts दिए थे । उनका अनुमान है कि अगले 6 से 7 साल में Domestic Industry (घरेलू इंडस्ट्री) को करीब 4 लाख करोड़ रुपये के Contracts दिए जाएंगे ।
और उत्पादों के आयात पर लग सकती है रोक-
Minister Of Defence ने कहा कि सभी Stakeholder से बातचीत के बाद और Products(Equipments) के आयात पर रोक लगाई जाएगी । फिलहाल जो फैसले किए गए हैं, वे 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे लागू किए जाएंगे । 101 List Of Products में Rrmed Fighting Vehicles (AFVs) भी शामिल हैं । मंत्रालय ने 2020-21 के लिए पूंजी खरीद बजट को Domestic And Foreign Route में बांट दिया है। वर्तमान Financial Year में ही करीब 52,000 करोड़ रुपये का अलग Budge तैयार किया गया है ।
Coronavirus संकट के बीच PM ने किया आत्मनिर्भर भारत अभियान का ऐलान -
ध्यान रहे कि Prime Minister Narendra Modi ने Corona संकट के बीच May के दूसरे हफ्ते में चौथी बार राष्ट्र के नाम संबोधन में 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' का ऐलान किया था । PM ने कहा था कि सरकार इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज ला रही है । उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चरण-दर-चरण तरीके से पैकेज का विस्तृत ब्योरा देश के सामने रखा था । उन्होंने कहा कि 20 करोड़ का यह 'Atmnibhar Bharat ' अभियान Package देश की कुल GDP का करीब-करीब 10% है । PM ने कहा, 'इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, Support मिलेगा । 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, Atmnirbhar Bharat Abhiyan को एक नई गति देगा । आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, Package में Land (जमीन),Labour (श्रम), Liquidity (तरलता) और Law (कानून), सभी पर बल दिया गया है ।'
तो एक बार फिर से हमारी सरकार ने नई योजनाओ की घोषणा की हैं | अब देखना ये हैं कि योजनाओ पर जमीनी स्तर पर कितना काम होता हैं |
Post a Comment