Today we are breathing freely just because we live in free county .
Rafale Fighter Jet |
फ्रांस से भारत के लिए पांच Rafale Fighter Aircraft का पहला जत्था सोमवार को रवाना हो गया था जो बुधवार को यहां पहुंचेगा । फ्रांस के शहर Bordeaux में Margnac वायुसेना अड्डे से रवाना हुए ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके अंबाला वायुसेना एयरबेस पर पहुंचेंगे । बता दें कि भारत ने Airforce के लिए फ्रांस के साथ चार साल पहले 36 Rafale Aircraft खरीदने के लिए 59 हजार करोड़ रुपये का करार किया था ।
Rafale Aircraft |
पांच Rafale Aircrafs के इस जत्थे में तीन एक सीट वाले और दो विमान दो सीटों वाले हैं । विमानों में उड़ान के दौरान हवा में ही ईंधन भरा गया। इस काम में फ्रांसीसी वायु सेना के टैंकर की मदद ली गई । इससे पहले सोमवार को फ्रांस से उड़ान भरने के सात घंटे बाद ये विमान तय कार्यक्रम के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल दाफरा हवाई अड्डे पर उतरे थे । ये विमान बुधवार को अंबाला पहुंच जाएंगे ।
Airforce में Rafale Fighter Aircraft के शामिल होने से उसकी युद्ध क्षमता में काफी बढ़ोतरी होगी । Rafale Aircrafs के भारत आने का समय भी अहम है । ये विमान भारत को ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब पूर्वी लद्दाख में सीमा मामले पर चीन के साथ गतिरोध चल रहा है । माना जा रहा है कि LC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर तनाव को देखते हुए इन्हें चीन सीमा पर तैनात किया जा सकता है, जहां वायुसेना संचालन क्षमताएं और मजबूत करना चाहती है ।
पहले बेड़े को दिया जाएगा यह नाम -
Airforce ने इन Fighter Aircraft के पहले बेड़े को खास नाम देने जा रही है । इन विमानों के बेड़े को Airforce की 17वीं स्क्वाड्रन के तौर पर जाना जाएगा । राफेल विमान के स्क्वाड्रन का नाम 'गोल्डन एरो' होगा । इन विमानों का निर्माण करने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट ने अभी 10 राफेल विमान दिए हैं । इनमें से पांच फ्रांस में ही हैं, जिन पर Indian Airforce वायु के Pilot प्रशिक्षण ले रहे हैं । सभी 36 विमानों की Dilevery 2021 के अंत तक हो जाएगी ।
Pilots को दिया गया है खास प्रशिक्षण -
Rafale Aircraft को उड़ाने के लिए Indian Air Force के Pilots को खास प्रशिक्षण दिया गया है । साल 2018 में इस विशेष प्रशिक्षण के लिए एक Fighter Pilot , एक Engineer और चार तकनीकी विशेषज्ञों को पहले ग्रुप में चुना गया था । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्तमान में भी चल रहा है । इसके लिए अभी पांच Rafale Aircraft को फ्रांस में ही रखा गया है । Airforce वके 12 Fighter Pilots ने France में Rafale Fighter Aircraft पर अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है ।
Rafale Fighter Aircraft की ये हैं खासियतें-
Rafale का Radar बाकी विमानों के मुकाबले बेहद मजबूत है और 100 किलोमीटर के दायरे में 40 Target निर्धारित कर सकता है । खतरनाक और आधुनिक मिसाइलों से लैस राफेल 300 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को निशाना बना सकता है । राफेल में लो लैंड जैमर, 10 घंटे तक की Data recording और इस्रायली हेलमेट वाली डिस्प्ले की सुविधा भी है । Rafale कई खूबियों वाले Radar Warning Receiver ,Infrared Search और Tracking system जैसी क्षमताओं से भी लैस है ।
Rafale Fighter Aircraft |
शक्तिशाली हथियार ले जाने में सक्षम -
शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम Rafale के हथियार Package में European Missile निर्माता MBDS की मिटोर, स्कैल्प क्रूज मिसाइल, मीका हथियार प्रणाली शामिल है । सूत्रों का कहना है कि Airforce की नजर अब मध्यम दूरी के हवा से जमीन पर लक्ष्य भेदने वाली मॉड्यूलर हथियार प्रणाली HAMMER(Highly Agile Modular Munition Extended Range) की खरीद पर टिकी है । वह सशस्त्र बलों को अहम हथियारों की खरीद के लिए सरकार की ओर से दी गई आपात वित्तीय शक्तियों का इस्तेमाल कर सकती है ।
बता दें कि हैमर फ्रांसीसी रक्षा कंपनी साफरान द्वारा विकसित की गई बिल्कुल सटीक निशाना साधने वाली मिसाइल है । इसे France की Airforce और नौसेना के लिए विकसित किया गया था। China के साथ सीमा गतिरोध के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने इस महीने सेना के तीनों अंगों को आपात अभियान संबंधी जरूरतों की पूर्ति के लिए 300 करोड़ रुपये के अलग-अलग पूंजीगत खरीद कार्यक्रम की विशेष शक्तियां प्रदान की हैं।
रखरखाव की तैयारियां भी पूरी-
Airforce ने Rafale Aircract के रखरखाव की भी तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया है । इसके लिए Airforce ने बुनियादी ढांचा विकसित कर लिया है । अंबाला Airbase पर Shelter,Hanger और अन्य सुविधाओं समेत बुनियादी ढांचे को विकसित किया गया है । फ्रांसीसी विशेषज्ञों की देखरेख में इन्हें तैयार किया गया है । यहां Advance Hanger के साथ एक अत्याधुनिक Weapon storage बनाया है । जहां Rafale के हथियारों और मिसाइलों को सहेज कर रखा जाएगा ।
संक्षिप्त में यह कहा जा सकता कि अब हमारी Airforce और भी मजबूत हो गयी हैं ||
Most waiting moments
ReplyDeletePost a Comment