उसको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं था ,
वो तो ऐसी किताब था जिसमें शब्दों की जगह जज्बात लिखे थे ||
Dil Bechara Movie's Scene |
Bollywood | Sushant Singh Rajpoot की Death के पूरे डेढ़ महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म 'Dil Bechara' देश-विदेश के दर्शको में एक साथ OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दी गई है | Sushant Sungh के फैन्स को उनकी आखिरी फिल्म पसंद आएगी लेकिन फिल्म का दर्द भरा थीम शायद इस फिल्म को उतने लोगों से ना जोड़ पाए जैसे सुशांत की पिछली फिल्म छिछोरे ने जोड़ा था | कल हो ना हो, आनंद और अंखियों के झरोखे से जैसी फिल्मों के इमोशन जगाने की पूरी कोशिश की गई है. जो कहीं पर हैं और कहीं पर नहीं हैं |
फिल्म का Theme है - मौत और प्यार | अजीब बात है कि सुशांत की Real Life मौत ने भी सबके लिए सवाल पैदा कर दिए लेकिन इस फिल्म में उन्होंने मौत के लड़ने के कई रास्ते बताए हैं |
Story-
Sushant Singh Rajpoot ने फिल्म में एक मैनी का किरदार निभाया है जो एक दिव्यांग होते हुए भी जिंदगी खुल के जीता है और उसकी मुलाकात होती है थाइरॉयड कैंसर से जूझ रही बंगाली लड़की कीजी बासु से होती हैं | कीजी हमेशा एक ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर साथ चलती है, और जिंदगी में हमेशा दुखी रहती है | जब दुखी कीजी खुशनुमा मैनी से मिलती है को बदल जाती है उसकी जिंदगी |
मौत से लड़ते-लड़ते कीजी और मैनी दोनों करीब आ जाते हैं | कीजी के हर सपने को पूरा करके मैनी पूरी कोशिश करता है पर आखिर में खुद जिंदगी से खुशी-खुशी लड़ते हुए चला जाता है | लेकिन मरते-मरते वो कीजी को जीवन में प्यार देकर खुश रहने का मंत्र दे जाता है |
ये फिल्म मशहूर नॉवेलिस्ट जॉन ग्रीन की किताब 'The Fault In Our Stars' पर आधारित है | जिस पर दो साल पहले एक अंग्रेजी फिल्म भी बन चुकी है | अमेरिका का लोकेशन यहां जमशेदपुर बन गया है और फिल्म को शुद्ध देसी और आज के जमाने का बनाया गया है. जमशेदपुर की गलियों से कहानी पेरिस भी जाती है |
फिल्म में खास है सुशांत और संजना की केमिस्ट्री-
फिल्म का मुख्य आकर्षण है सुशांत और संजना की केमिस्ट्री | संजना ने कीजी बासु के किरदार को खूबसूरती से निभाया है | फिल्म में ढेर सारे Cute Moments क्यूट हैं जो दर्शकों को अच्छे लगेंगे | Sushant Singh ने छिछोरे और धोनी के बाद एक और मंजी हुई परफॉर्मेंस दी है | फिल्म उड़ान के बाद जमशेदपुर के लोकेशंस फिल्म में काफी अच्छे लगे है |
Sushant Singh Rajpoot की Last Film होने की वजह से Film को ज्यादा लोग देखेंगे चूंकि फिल्म Theaters में रिलीज नहीं हुई है | डिजिटल माध्यम से इससे ज्यादा लोग देख पाएंगे | फिल्म का विषय हल्का फुल्का ना होकर थोड़ा संजीदा होने से फिल्म में मनोरंजन का पुट थोड़ा कम है | Film में ए आर रहमान का संगीत मधुर है और कहानी को सूट करता है |
Direction -
Sushant Singh Rajpoot और Sanjna के अलावा Film में बांग्ला फिल्मों के कलाकार जैसे स्वास्तिक मुखर्जी, शाश्वता, साहिल वेद ने भी अपने किरदारों को खूबसूरती से निभाया है | Saif Ali Khan का रोल फिल्म में खास है | फिल्मों के Casting Director के रूप में मशहूर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म में पूरी कोशिश की है किरदारों के इमोशंस को पेश करने की |
कुल मिलाकर Sushant Singh Rajpoot की आखिरी Movie के रूप में यादगार रहेगी 'Dil Bechara' ||
फिल्म का Theme है - मौत और प्यार | अजीब बात है कि सुशांत की Real Life मौत ने भी सबके लिए सवाल पैदा कर दिए लेकिन इस फिल्म में उन्होंने मौत के लड़ने के कई रास्ते बताए हैं |
Story-
Sushant Singh Rajpoot ने फिल्म में एक मैनी का किरदार निभाया है जो एक दिव्यांग होते हुए भी जिंदगी खुल के जीता है और उसकी मुलाकात होती है थाइरॉयड कैंसर से जूझ रही बंगाली लड़की कीजी बासु से होती हैं | कीजी हमेशा एक ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर साथ चलती है, और जिंदगी में हमेशा दुखी रहती है | जब दुखी कीजी खुशनुमा मैनी से मिलती है को बदल जाती है उसकी जिंदगी |
मौत से लड़ते-लड़ते कीजी और मैनी दोनों करीब आ जाते हैं | कीजी के हर सपने को पूरा करके मैनी पूरी कोशिश करता है पर आखिर में खुद जिंदगी से खुशी-खुशी लड़ते हुए चला जाता है | लेकिन मरते-मरते वो कीजी को जीवन में प्यार देकर खुश रहने का मंत्र दे जाता है |
ये फिल्म मशहूर नॉवेलिस्ट जॉन ग्रीन की किताब 'The Fault In Our Stars' पर आधारित है | जिस पर दो साल पहले एक अंग्रेजी फिल्म भी बन चुकी है | अमेरिका का लोकेशन यहां जमशेदपुर बन गया है और फिल्म को शुद्ध देसी और आज के जमाने का बनाया गया है. जमशेदपुर की गलियों से कहानी पेरिस भी जाती है |
फिल्म में खास है सुशांत और संजना की केमिस्ट्री-
फिल्म का मुख्य आकर्षण है सुशांत और संजना की केमिस्ट्री | संजना ने कीजी बासु के किरदार को खूबसूरती से निभाया है | फिल्म में ढेर सारे Cute Moments क्यूट हैं जो दर्शकों को अच्छे लगेंगे | Sushant Singh ने छिछोरे और धोनी के बाद एक और मंजी हुई परफॉर्मेंस दी है | फिल्म उड़ान के बाद जमशेदपुर के लोकेशंस फिल्म में काफी अच्छे लगे है |
Sushant Singh Rajpoot की Last Film होने की वजह से Film को ज्यादा लोग देखेंगे चूंकि फिल्म Theaters में रिलीज नहीं हुई है | डिजिटल माध्यम से इससे ज्यादा लोग देख पाएंगे | फिल्म का विषय हल्का फुल्का ना होकर थोड़ा संजीदा होने से फिल्म में मनोरंजन का पुट थोड़ा कम है | Film में ए आर रहमान का संगीत मधुर है और कहानी को सूट करता है |
Direction -
Sushant Singh Rajpoot और Sanjna के अलावा Film में बांग्ला फिल्मों के कलाकार जैसे स्वास्तिक मुखर्जी, शाश्वता, साहिल वेद ने भी अपने किरदारों को खूबसूरती से निभाया है | Saif Ali Khan का रोल फिल्म में खास है | फिल्मों के Casting Director के रूप में मशहूर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म में पूरी कोशिश की है किरदारों के इमोशंस को पेश करने की |
कुल मिलाकर Sushant Singh Rajpoot की आखिरी Movie के रूप में यादगार रहेगी 'Dil Bechara' ||
Post a Comment