Medicines cure diseases , But only Doctors can cure patients - Carl JungLatest News | आज India में International Doctor's Day मनाया जा रहा हैं | 1 July को डॉ बिधान चंद्र रॉय की जन्म और पुण्यतिथि हैं , जो Doctor और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री हैं | Coronavirus जैसी वैश्विक महामारी में सबसे जयादा योगदान जिसने दिया हैं वो हैं - Doctors | अपनी सुरक्षा और जान की परवाह किये बगैर हर रोज लाखो लोगो का इलाज कर रहे हैं हमारे देश के Doctors | Doctors,Nurses और अन्य स्वास्थ्यकर्मी Coronavirus जैसी महामारी में Frontline Workers की भूमिका निभा रहे हैं | उन्होने न सिर्फ खुद को Coronavirus के सम्पर्क में आने का जोखिम उठाया हैं बल्कि अपने परिवार से दूर रहने का दुःख भी सहन किया हैं | सफेद रंग पहने हमारे योद्धाओं ने भी अक्सर चुपचाप कलंक और शारीरिक हिंसा को सहन किया है।
National Doctor's Day
Social Media पर हर कोई डॉक्टर्स को बधाई है | Filmy Industry से लेकर Politics , #Doctor's Day पर लाखो tweets करके Doctors हौसला बढ़ाया जा रहा हैं |
देखिये कुछ Actors और Politicians के Tweets -
रोगियों के लिए विशिष्ट उपचार प्रदान करने के लिए डॉक्टर विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं। इसमें से कुछ में एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, एलर्जिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, इम्मुनोलॉजिस्ट, निओनाटोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, प्रसूति, फिजियोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। किसी भी मेडिकल समस्या का सामना करते समय अधिकांश लोग सामान्यत: डॉक्टरों के पास जाते हैं। ये डॉक्टर मरीजों की जांच करते हैं और उन्हें दवा लिखते हैं और यदि उन्हें ज़रूरत पड़े तो उसे विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास भी भेज देते हैं। लोगों को जिंदगी को लेकर डॉक्टरों पर भरोसा करना चाहिए पर बहुत से अविश्वासों का भी प्रसार किया जा रहा है। डॉक्टर इन दिनों मरीजों का इलाज करने के उद्देश्य से अभ्यास नहीं करते हैं बल्कि पैसा कमाने के लिए करते हैं। लोगों को एक सरल चिकित्सा संबंधी समस्या का इलाज करने के लिए भी कई परीक्षण कराने का सुझाव दिया जाता है। सरकारी अस्पताल और क्लीनिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने का दावा करते हैं लेकिन इन जगहों पर बहुत भ्रष्टाचार है। हालांकि भारत में कई प्रतिभाशाली डॉक्टर हैं पर यहां स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र अच्छा नहीं है। कई योग्य डॉक्टर इन दिनों विदेशों में बेहतर अवसर तलाशने जा रहे हैं। इच्छुक चिकित्सक भी दवा के अध्ययन के लिए विदेशों में जा रहे हैं और वहां बस जाते हैं।
लेकिन Coronavirus के चलते डॉक्टर्स ने अपना जो योगदान दिया हैं वह प्रशंसा के काबिल हैं |
Post a Comment