लोग कहते थे कि चौराहों पर कमाई के लिये खडी होती है पोलिस,
जब सारे चोराहे वीरान पडॆ है और आज पोलिस वही खड़ी हैं ।
कोरोना वाइरस के इस मुस्किल घडी मे कई ईमानदार पोलिस् अफसरो ने सराहनिय काम किये है । इनके योगदान और मदद के बहुत से किस्से सामने आये है जो दिल को छुने वाले है ।
वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे पोलिस अफसर भी है जिनकी वजह से पुरा पोलिस डिपार्ट्मेंट शर्मिन्दा हो जाता है। एक और चौंकाने वाली घटना। छिंदवाड़ा,भोपाल में शनिवार को दो पुलिसकर्मियों की पिटाई का एक वीभत्स वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अधिकारियों को सक्रिय ड्यूटी से हटाने और जांच के आदेश दिए गए।
पुलिस में से एक आदमी पर विशेष रूप से क्रूर है, उसे गर्दन और सिर पर बार-बार लाठी से मार रहा है। जब वह जमीन पर गिरता है, तब भी वह उसके सिर पर लाठी मारता है और उसे चेहरे पर लात भी मारता है। पुलिस ने उसे केवल आठ सेकंड में 12 बार लाठी से मारा, सिर और गर्दन पर बार-बार वार किए। आदमी विरोध में उंगली उठाए बगैर रोता है। लेकिन पिटाई होती रहती है। लाठी से कम से कम तीन और झटके और चेहरे पर एक लात मारना क्योंकि वह बेपनाह झूठ बोलता है। एक अन्य सिपाही उसे एक बार रोकने की कोशिश करता है, लेकिन लाठीविल्डर उसे बंद कर देता है।
वीडियो तब काटा जाता है जब दोनों बेहोश कर रहे थे।वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई।एसपी छिंदवाड़ा, विवेक अग्रवाल ने कहा,उन्होंने कहा, “इस वीडियो को देखने के बाद ,इसमे जो पोलिस कांस्टेबल है उनको duty से हटा दिया गया है।'
पीड़ित की पहचान स्थानीय निवासी नानू के रूप में हुई है, जो कथित रूप से नशे में था और
स्थानीय बाजार में एक बैंक के बाहर एक हल्ला मचा रहा था ।नानू पर बार-बार नशे का आरोप लगाया जा रहा था । एक subdivisional पुलिस अधिकारी को जांच सौंपी गई है-एक पोलिस अफसर ने कहा।
तथा उन्होने ये भी कहा-"इस तरह की पिटाई को किसी भी तहत उचित नहीं ठहराया जा सकता है इसलिए तत्काल कार्रवाई की गई और दोनों पुलिस को ड्यूटी से हटा दिया गया, ”
इस घटना को लेकर अपके क्या विचार है ?
Ashamed of this cheap incident 🙏🙏
ReplyDeleteyeah
ReplyDeletePost a Comment